विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

करीब 25 साल पहले 'बॉलीवुड किंग' शाहरुख ने की थी दूरदर्शन के शो की एंकरिंग, देखें वीडियो...

करीब 25 साल पहले 'बॉलीवुड किंग' शाहरुख ने की थी दूरदर्शन के शो की एंकरिंग, देखें वीडियो...
वीडियो से लिया गया शाहरुख खान का फोटो (यू ट्यूब से साभार )
क्‍या आप यकीन करेंगे कि बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने कई वर्ष पहले दूरदर्शन पर एक म्‍यूजिक शो की एंकरिंग की थी। शाहरुख के टीवी करियर के शुरुआती दौर का यह वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हुआ है। संभवत:  80 के दशक के अंतिम या 90 के दशक के शुरुआती दौर के इस वीडियो में 'किंग खान' दूरदर्शन पर म्‍यूजिक शो की एंकरिंग करते और गायक कुमार शानू का परिचय कराते हुए नजर आ रहे हैं।

शो में सिंगर कुमार शानू का जिक्र करते दिख रहे हैं
शो के दो होस्‍ट में से शाहरुख एक हैं। स्क्रिप्ट में वे कुमार शानू का जिक्र करते हुए शाहरुख पूछ रहे हैं कि क्‍या शानू वहीं सिंगर हैं जो किशोर कुमार की स्टाइल में गाते हैं। शाहरुख ने उस समय कल्पना भी नहीं की होगी कि यही सिंगर बाद में 'तुझे देखा जो ये जाना सनम', 'ये काली-काली आंखें', 'मेरी महबूबा',  'दो दिल मिल रहे हैं', 'ए काश कि हम' और 'लड़की बड़ी अंजानी है' जैसे गानों के लिए उनका प्लेबैंक सिंगर होगा।

सीरियल 'फौजी' के लिए मिली थी भारी प्रशंसा
शाहरुख ने वर्ष 1989 में टीवी सीरियल 'फौजी' में अभिनय कर काफी शोहरत हासिल की। वैसे दूरदश्‍र्ज्ञन पर अपने अभिनय की शुरुआत उन्‍होंने लेख टंडन के 'दिल दरिया' (वर्ष 1988 ) से की थी। वर्ष 1991 में अजीज मिर्जा के टीवी सीरियल 'सर्कस' भी उन्‍होंने काम किया।

फिल्‍म 'दीवाना' से शुरू हुआ था बॉलीवुड का सफर
बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करते हुए शाहरुख अपनी पहली फिल्‍म 'दीवाना' में ही छा गए। इस फिल्‍म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी काम किया था। इसके बाद चमत्कार, राजू बन गया जेंटलैमन, परदेस, बाजीगर, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्‍मों ने तो उन्‍हें फिल्‍म इंडस्ट्री में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचा दिया। शाहरुख खान आखिरी बार फिल्‍म 'फैन' में दिखाई दिए थे। उनकी आने वाली फिल्‍म रईस है जो 26 जनवरी 2016 को रिलीज होने की संभावना है। देखें वीडियो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, दूरदर्शन, म्‍यूजिक शो, एंकरिंग, Shahrukh Khan, Doordarshan, Music Show, Anchoring