विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

कुछ ऐसी नजर आईं सनी लियोनी, सिर्फ 10 तस्वीरों में देखिए उनका LATEST LOOK

कुछ ऐसी नजर आईं सनी लियोनी, सिर्फ 10 तस्वीरों में देखिए उनका LATEST LOOK
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि अपने खास स्टाइल स्टेटमेंट और खूबसूरती के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी अपने बालों के साथ प्रयोग करने के मूड में हैं। फिल्म 'मस्तीजादे' की अभिनेत्री ने अपने बालों का रंग गुलाबी करा लिया है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपने बालों को ब्लू और परपल रंग में रंगाया था।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने गुलाबी रंग के बालों वाली तस्वीर साझा की और अपने हेयर स्टाइलिस्ट को नया लुक देने के लिए धन्यवाद भी दिया। सनी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पिंक! नीना सागरी को अच्छे मेकअप और थॉमस मोक्का को गुलाबी बालों के लिए धन्यवाद। प्यारा प्रयोग।'

अब देखिए, सनी की 10 तस्वीरें, जो उन्होंने एक सप्ताह के अंदर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं...
 
 
 







(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोनी, नया लुक, फोटोज, Sunny Leone, New Look, Latest Look, Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com