विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2012

मित्र से झगड़े के बाद अस्पताल पहुंचीं हार्डिन्ग

मित्र से झगड़े के बाद अस्पताल पहुंचीं हार्डिन्ग
लंदन:

'गर्ल्स अलाउड' बैण्ड की गायिका साराह हार्डिन्ग का ऑस्ट्रिया में नववर्ष के जश्न के बाद अपने पुरुष मित्र से कथित विवाद हो गया, जिससे उनके अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने की नौबत आ गई।

एक वेबसाइट के मुताबिक एक पत्रिका में यह जानकारी दी गई है कि हार्डिन्ग एक विवाद में अपने पुरुष मित्र थियो से उलझ पड़ीं। उनकी एक तस्वीर जारी हुई है, जिसमें उनके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। बाद में 30-वर्षीय हार्डिन्ग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराकर रविवार को ब्रिटेन लौट गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्ल्स अलाउड, Girls Aloud, Musical Band, म्यूज़िकल बैन्ड, साराह हार्डिन्ग, Sarah Harding, नववर्ष का जश्न, New Year Celebrations