विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

संजय दत्त जेल से निकलने के बाद बन सकते हैं 'काबुली वाला'

संजय दत्त जेल से निकलने के बाद बन सकते हैं 'काबुली वाला'
संजय दत्त (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल से सज़ा पूरी करके बाहर आने के बाद सुजॉय घोष की फ़िल्म 'काबुली वाला में' लीड रोल निभा सकते हैं।

फ़िल्म 'कहानी' की बड़ी सफ़लता के बाद निर्देशक सुजॉय घोष की अब तक कोई दूसरी फ़िल्म नहीं आई है, हालांकि इस बीच उनके कई प्रोजेक्ट की खबरें उड़ती रहीं। अब बताया जा रहा है कि सुजॉय 1961 में बनी फ़िल्म 'काबुली वाला' का रिमेक बनाएंगे, जिसमें वह काबुली वाला के रोल में संजय दत्त को कास्ट करना चाहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जब पिछले दिनों एक महीने के परोल पर संजय दत्त जेल से बाहर आए थे, तब सुजॉय ने संजय से मुलाक़ात कर इस फ़िल्म के बारे में बात की थी। बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने अभी यह भूमिका निभाने की हामी नहीं भरी है, हालांकि यह ज़रूर कहा कि जब वह सज़ा पूरी करके अगले साल जेल से बाहर आएंगे, तभी वह इस बारे में फैसला करेंगे।

खबरों के मुताबिक, संजय दत्त से पहले अमिताभ बच्चन को भी यह कहानी सुनाई थी, लेकिन डेट्स की समस्या की वजह से बिग-बी ने यह फ़िल्म करने से मना कर दिया।

साल 1961 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'काबुली वाला' रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म बलराज साहनी लीड रोल में थे और फिल्म का निर्देशन हेमेन गुप्ता ने किया था। यह काबुल से बंगाल आए अधेड़ उम्र के एक शख्स और छोटी बच्ची की दोस्ती की कहानी थी। मेवे का कारोबार करने वाला यह शख्स उस लड़की के घर में बतौर किरायेदार रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, काबुली वाला, बलराज साहनी, सुजॉय घोष, Sanjay Dutt, Kabuliwala, Balraj Sahni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com