
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख खान का कैमियो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
15 साल के लंबे इंतजार के बाद सलमान-शाहरुख एक फिल्म में काम करेंगे.
सिनो-इंडिया युद्ध पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख कैमियो करते दिखेंगे.
फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.
गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान ने 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' में पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. 2002 में 'हम तुम्हारे है सनम' में इन्होंने फिर काम किया. आखिरी बार इस जोड़ी को 1998 में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. शाहरुख स्टारर 'कुछ कुछ होता है' में सलमान ने स्पेशल अपीयरेंस दी थी.
शाहरुख के साथ पहली बार काम कर रहे डायरेक्टर कबीर को उम्मीद है कि वे जल्द ही उनके साथ नई फिल्म पर काम करेंगे। इसी इंटरव्यू में कबीर ने बताया, "मुझे उनके साथ फिल्म करके अच्छा लगेगा. दिल्ली में कॉलेज के दिनों से मैं उन्हें जानता हूं. हाल ही में हमने एक ऐड शूट किया और इस दौरान अपने आइडियाज भी शेयर किए. यदि कोई अच्छा विचार आया तो दोनों इससे सहमत होते. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ काम करेंगे."
'ट्यूबलाइट' का टीजर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ है. सिनो-इंडिया युद्ध 1962 पर बेस्ड यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. कबीर खान की इस फिल्म में सलमान और सोहेल खान के अलावा चीनी स्टार झू झू भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं