विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2014

सलमान की बहन अर्पिता की शादी : मेन्यू में हैदराबादी बिरयानी, हलीम भी

सलमान की बहन अर्पिता की शादी : मेन्यू में हैदराबादी बिरयानी, हलीम भी
हैदराबाद:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता की मंगलवार को होने जा रही शादी समारोह में 'हैदराबादी बिरयानी', 'हलीम' तथा 'पत्थर का गोश्त' जैसे लोकप्रिय दक्कनी लजीज पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे।

सलमान ने शादी के लिए लक्जरी हेरीटेज होटल 'ताज फलकनुमा' को दो दिन के लिए बुक कराया है और इस शादी के लिए होटल को विशेष तरीके से सजाया जा रहा है।

शादी में बॉलीवुड और टॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां आमंत्रित होंगी। एक सूत्र ने कहा, 18-19 नवंबर के लिए पूरा होटल बुक कराया गया है, ताकि बिन बुलाए मेहमानों को विवाह समारोह से दूर रखा जा सके। खान परिवार की इच्छा है कि शादी में खान-पान में कुछ लजीज हैदराबादी पकवान हो और उसकी तैयारी चल रही है।

सूत्र ने कहा, सलमान खान ने विशेष रूप से कच्चे गोश्त की बिरयानी और हलीम खान-पान की सूची में जोड़ने को कहा है, क्योंकि वे इस होटल में पहले उनका स्वाद चख चुके हैं। सलमान की छोटी बहन अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से होने जा रही है। शादी में करीब 200 मेहमानों के पहुंचने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान की बहन की शादी, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, अर्पिता की शादी, Salman Sister Wedding, Arpita Khan, Aayush Sharma, Arpita Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com