विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2013

सलमान ने खुलकर किया कमल हासन का समर्थन

सलमान ने खुलकर किया कमल हासन का समर्थन
चेन्नई: बॉलीवुड अभिनेमा सलमान खान ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' पर तमिलनाडु में प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है। उन्होंने प्रशंसकों से फिल्म निर्माता कमल हासन का समर्थन करने की अपील की है।

सलमान ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "आशा करता हूं कि कमल हासन के प्रशंसक उनका समर्थन करेंगे, जैसे मैंने किया और अपने प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि उनको अपना पूरा समर्थन दें। भूल गए क्या 'एक दूजे के लिए"...

सलमान ने लिखा, "देखो यार, यह एक फिल्म है और सिर्फ दो ही तरह की फिल्में होती हैं : अच्छी और बुरी। सफल और असफल... और सिर्फ दर्शक ही यह फैसला कर सकते हैं, जो टिकट खरीदकर फिल्म देखने जाते हैं।"

सलमान ने प्रशंसकों को अपने संदेश में संबोधित करते हुए कहा कि आप सिनेमाघरों में जाइए और कहिए कि हमें फिल्म देखनी है। फिल्म मनोरंजन के लिए होती है। इससे कानून और व्यवस्था की दिक्कत जैसी बात क्यों होगी।

उल्लेखनीय है कि मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था। मामले की अंतिम सुनवाई आगामी 6 फरवरी को होगी। हालांकि बुधवार को हासन फिल्म से कुछ विवादित दृश्यों को हटाने की बात पर राजी हो गए। इन दृश्यों पर कुछ मुस्लिम संगठनों को आपत्ति है। 'विश्वरूपम' का हिन्दी संस्करण 'विश्वरूप' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमल हासन, सलमान खान, विश्वरूपम, Kamal Haasan, Vishwaroopam, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com