विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

हिट एंड रन केस : दो गवाहों ने सलमान खान की शिनाख्त की

हिट एंड रन केस : दो गवाहों ने सलमान खान की शिनाख्त की
मुंबई:

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले के दो गवाहों ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की पहचान की। सेशन जज की अदालत में इस मामले की फिर से सुनवाई शुरू हुई है। सुनवाई के लिए पहुंचे सलमान खान की इस घटना में दो गवाहों ने पहचान की।

गवाह ने अपने बयान में कहा कि घटना के समय सलमान खान इतने नशे में थे कि गाड़ी से निकलते ही वह गिर पड़े। इसके बाद वह उठें और वहां से भाग गए।

इस घटना में घायल हुए इस गवाह ने बताया कि उसने सलमान को अपनी लैंड क्रूजर कार की ड्राइवर सीट से बाहर निकलते देखा था। हालांकि सलमान के वकीस पिछले करीब एक दशक से यह दलील देते रहे हैं कि उनका मुवक्किल गाड़ी नहीं चला रहा था।

इस मामले में सलमान पर आरोप है कि वह जिस टोयटा लेंड क्रूजर को चला रहे थे, वह बांद्रा में एक बेकरी के बाहर सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई। घटना में एक व्यक्‍ति की मौत हो गई थी और चार घायल हुए थे।

इस साल 29 अप्रैल से मामले की दोबारा सुनवाई शुरू हुई थी। इससे पहले अदालत ने पिछले साल पांच दिसंबर को सलमान के खिलाफ लगाए गए आरोपों में बदलाव के बाद नए सिरे से सुनवाई के आदेश दिए थे।

सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मामला बना है और अगर अदालत उन्हें दोषी पाती है तो दस साल तक की सजा हो सकती है। पहले सलमान पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दोषी पाए जाने पर केवल दो वर्ष तक की जेल हो सकती थी।

48 साल के इस अभिनेता ने पिछले पांच सालों में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्में दी हैं। जनवरी में उनकी 'जय हो' रिलीज हुई थी। फिलहाल वह पोलैंड में 'किक' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हिट एंड रन केस, Salman Khan, Hit And Run Case, Mumbai