
सलमान खान ने कैटरीना कैफ को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से जुड़ने पर बधाई दी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से जुड़ीं कैटरीना कैफ.
सलमान खान ने अनोखे अंदाज में दी बधाई.
सलमान ने खुद को ट्यूबलाइट तो कैटरीना को ठग बताया.
I'm such a big Tubelight that I just got to know that Tiger's tigress is a Thug pic.twitter.com/MU1V5868eT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 12, 2017
अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है. हाल ही में इस फिल्म से 'दंगल' में आमिर की बेटी बन चुकी फातिमा सना शेख का नाम जुड़ा और अब कैटरीना के रूम में फिल्म को आखिरी ठग भी मिल गया है. आमिर ने ट्विटर पर कैट का स्वागत करके इसकी पुष्टि की.
Finally we have our last thug..... Katrina ! Welcome aboard Kat :-)
— Aamir Khan (@aamir_khan) May 11, 2017
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर, कैटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे. आचार्य इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. इन तीनों ने पहले धूम 3 (2003) में एक साथ काम किया था. आमिर और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं जबकि कैटरीना और बच्चन सरकार (2005) और बूम (2003) में साथ काम कर चुके हैं.
Tiger & Zoya #austria @TigerZindaHai . pic.twitter.com/nFuzwLg85L
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 22, 2017
कैटरीना फिलहाल अबु धाबी में अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में कर रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और इसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं