विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

100 करोड़ की फीस के साथ सलमान खान बने सबसे महंगे स्टार!

100 करोड़ की फीस के साथ सलमान खान बने सबसे महंगे स्टार!
मिड-डे.कॉम से साभार: बॉक्स ऑफिस पर उनकी हालिया फिल्मों के नतीजों ने अभिनेता सलमान खान को उनके करियर के बेहतरीन दौर में पहुंचा दिया है, और ख़बरों के मुताबिक उनके घर के बाहर उन्हें साइन करने के लिए निर्माताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं...

सुनने में आया है कि फिल्मनिर्माता कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी इस लाइन में सबसे आगे पहुंच गए हैं, और उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म साइन करने के लिए सलमान खान को मेहनताने के तौर पर 100 करोड़ रुपये की अभूतपूर्व रकम का प्रस्ताव रखा है... यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि यह डील हो पाती है या नहीं, क्योंकि इसके होते ही सलमान खान सभी धुरंधरों को पछाड़ते हुए बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे बन जाएंगे...

हमारे सूत्रों के मुताबिक, "उम्मीदों के मुताबिक ही 'एक था टाइगर' ने कमाई के अगले-पिछले रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, और इसके बाद कई निर्माताओं को सलमान के घर पर पहुंचते देखा गया, ताकि उन्हें फिल्म के लिए साइन किया जा सके... सलमान खान के साथ पहले भी काम कर चुके रमेश तौरानी उन्हें साइन करने के लिए बेहद उत्सुक हैं... दो दिन पहले ही तौरानी ने सलमान से मुलाकात की और एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश दी है... दरअसल, तौरानी जानते हैं कि सलमान की पिछली तीन फिल्मों ने लगभग 150-150 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, इसलिए वह 100 करोड़ का यह जुआ खेलने के लिए तैयार हैं..."

उधर, तौरानी इस बात से इंकार करते हैं कि उन्होंने सलमान खान को 100 करोड़ रुपये की पेशकश दी है... उन्होंने कहा, "सलमान को हम पहले ही साइन कर चुके हैं, और यह रकम सही नहीं है... वह (सलमान) वर्ष 2013 में हमारे साथ एक फिल्म करेंगे, और इस सौदे की विस्तृत रूपरेखा फिलहाल तैयार की जा रही है..."

हमारे सूत्र ने यह भी बताया है कि सलमान की पिछली तीन फिल्मों 'दबंग', 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' ने क्रमशः 145 करोड़, 124 करोड़ और 149 करोड़ का जोरदार कारोबार किया था, जबकि इसके अलावा सैटेलाइट राइट्स, म्यूज़िक राइट्स और होम वीडियो राइट्स से भी कमाई होती है..."

अब पिछले तीन-चार दिनों में कई फिल्मनिर्माताओं को सलमान को साइन करने के उद्देश्य से उनसे मुलाकात करते देखा गया है... जिन निर्माताओं ने सलमान खान को फिल्म करने की पेशकश दी है, उनमें रमेश तौरानी के अलावा विजय गालानी, यूटीवी-डिज़्नी, स्टूडियो 18, साजिद नाडियाडवाला, सूरज बड़जात्या, राजकुमार संतोषी, सुभाष घई और यश चोपड़ा प्रमुख हैं... वैसे इन सब लोगों के अतिरिक्त फरहान अख्तर, फरहा खान और करण जौहर भी सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, सलमान खान, 100 करोड़ की फीस, सलमान खान सबसे महंगे स्टार, सबसे महंगा बॉलीवुड एक्टर, रमेश तौरानी, Salman Khan Becomes Highest Paid Actor, Highest Paid Actor, 100 Crore As Fees