विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

हिट एंड रन केस : सलमान खान कोर्ट में हुए पेश, गवाह का बयान दर्ज

मुंबई:

हिट एंड रन मामले में सलमान खान आज कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान आज चौथे गवाह का बयान दर्ज हुआ। यह चौथा गवाह एक वेटर है, जिसने होटल में सलमान को सर्व किया था। इसी होटल से लौटते समय हादसा हुआ था।

चौथे गवाह ने कोर्ट में कहा कि हादसे की रात सलमान खान ने ड्रिंक्स ऑर्डर तो किया था, लेकिन उन्होंने खुद पी या नहीं, इस बारे में वह पक्केतौर पर कुछ नहीं कह सकता।

इस मामले में तीन गवाह अभिनेता सलमान खान की कोर्ट में शिनाख्त कर चुके हैं। एक गवाह ने अपनी गवाही के दौरान कहा कि हादसे के समय सलमान खान इतने नशे में थे कि वह कार से उतरते ही गिर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिट एंड रन केस, सलमान खान, सलमान कोर्ट में पेश, Salman Khan, Hit-and-Run Case