विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

सूरज-आथिया की 'हीरो' से सलमान ने निकलवाए किसिंग सीन

सूरज-आथिया की 'हीरो' से सलमान ने निकलवाए किसिंग सीन
फिल्म हीरो के दृश्य से ली गई तस्वीर
मुंबई: फिल्म 'हीरो' के निर्माता सलमान खान ने फिल्म से किसिंग सीन हटवा दिए हैं। एक रोमांटिक गाने में सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे देखते ही सलमान ने निर्देशक निखिल आडवाणी को इस दृश्य को फिल्म से निकालने के आदेश दिए।

दरअसल, इस रोमांटिक गाने को शूट करने के लिए निखिल ने थोड़ा रोमांटिक फील देने के लिए किसिंग सीन फिल्माया मगर सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने इसे यह कहते हुए निकलवा दिया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में किसिंग सीन नहीं किए तो क्या उनकी फिल्में सफल नहीं हुईं। लिहाजा निखिल आडवाणी को उस गाने से चुम्बन दृश्यों को काटना पड़ा।

सलमान खान ने इस फिल्म को काटछांट कर पहले ही थोड़ा छोटा बनाया है ताकि फिल्म की गति धीमी न पड़े। दरअसल, सलमान बतौर निर्माता 1983 की सुपरहिट फ़िल्म 'हीरो' के रीमेक से अपने दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को लॉन्च कर रहे हैं इसलिए सलमान की हर मुमकिन कोशिश है कि फिल्म सफल हो और सूरज-आथिया का करियर आगे बढ़े। ऐसे में सलमान क्रिएटिव इनपुट से लेकर प्रमोशन तक हर जगह नज़र रखे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, किसिंग सीन, Salman Khan, Sooraj Pancholi, Athiya Shetty, Hero, Kissing Scene
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com