
26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' की पहली स्क्रीनिंग.
सेना के जवानों के लिए सचिन ने रखी स्क्रीनिंग.
26 मई को रिलीज होगी सचिन की जिंदगी पर आधारित फिल्म.
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल धनोआ ने तेंदुलकर को प्रतीक चिन्ह देककर सम्मानित किया. तेंदुलकर इस दौरान सैन्यकर्मियों के परिवार वालों से भी मिले. धनोआ ने तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह बेहतरीन फिल्म है. तेंदुलकर के क्रिकेट खेलना शुरू करने से पहले मैं वायुसेना से जुड़ा था इसलिए मैंने उनका पूरा करियर देखा है और यह काफी प्रेरणादायी है." वायुसेना प्रमुख ने तेंदुलकर से कहा कि फिल्म बेहद महत्वपूर्ण दिन यानी 26 मई को रिलीज हो रही है, जिस दिन करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना ने पहली बार मोर्चा संभाला था.
तेंदुलकर ने इस दौरान भारतीय सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों और उनके परिवार वालों को धन्यवाद देते हुए कहा, "इसी मंच पर मुझे भारतीय वायुसेना का मानद ग्रुप कप्तान बनाया गया था." उन्होंने कहा, "अपने निर्माता के काफी मनाने के बाद जब मैं अंतत: फिल्म के लिए राजी हुआ तो मेरे मन में स्पष्ट था कि अगर मैं यह फिल्म करूंगा तो इसे सबसे पहले भारतीय सशस्त्र बलों को दिखाउंगा."
सचिन की लाइफ पर बेस्ड फिल्म को लेकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. अपनी इस फिल्म का प्रचार सचिन जोर-शोर से कर रहे हैं. हाल ही में सचिन ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. बता दें, सचिन की बायोग्राफी फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं