विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

पूर्व प्रेमी अंकित गेरा के बाद अब रूपल त्यागी भी 'बिग बॉस 9' से बाहर

पूर्व प्रेमी अंकित गेरा के बाद अब रूपल त्यागी भी 'बिग बॉस 9' से बाहर
मुंबई: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में गईं छोटे पर्दे की अभिनेत्री रूपल त्यागी रविवार को इससे बेदखल कर दी गईं। उनका कहना है कि यह एक मुश्किल भरा लेकिन 'कमाल का अनुभव' था।

रूपल ने एक बयान में कहा, ''बिग बॉस' एक कमाल का अनुभव है और मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। अपनी अहम जरूरतों के बिना अंदर रहना बहुत कठिन था और मुझे खुशी है कि मैं उस तकलीफ से उबर सकी। मैंने पहली बार अपने घरेलू काम खुद किए और आत्मनिर्भर होना सीखा।'' उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा सफर है, जिसे मैं आजीवन याद रखूंगी।" रूपल 'बिग बॉस 9' में प्रवेश करने वाली पहली सेलिब्रिटी थीं।

उन्होंने छोटे पर्दे पर धारावाहिक 'सपने सुहाने लड़कपन के' से अपनी पहचान बनाई। रूपल से पहले उनके पूर्व प्रेमी एवं सह-कलाकार अंकित गेरा को पहले ही सप्ताह रियलिटी शो से विदा कर दिया गया था। सलमान खान की मेजबानी वाले 'बिग बॉस 9' में अब मंदना करीमी, प्रिंस नरूला, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट, कीथ सेक्विरा, रोशेल राव, अमन वर्मा, विकास भल्ला, युविका चौधरी, दीगंगना सूर्यवंशी, रिमी सेन और अरविंद वेगडा बचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस 9, रूपल त्‍यागी, सलमान खान, अंकित गेरा, Bigg Boss 9, Roopal Tyagi, Ankit Gera, Salman Kha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com