हिन्दुस्तानी सिनेदर्शकों के बीच 'आयरनमैन' (Iron Man) के नाम से मशहूर अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) को लगातार दूसरे साल हॉलीवुड का सबसे ज़्यादा कमाने वाला अभिनेता करार दिया गया है, जबकि लंबे अरसे तक भारत में लोकप्रिय रहे ब्रैड पिट (Brad Pitt), जॉनी डेप (Johnny Depp) और टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) जैसे सितारे फोर्ब्स पत्रिका की सबसे ज़्यादा कमाने वाले हॉलीवुड सितारों की सूची में शीर्ष 10 में अपना स्थान नहीं बना सके।
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, पांच साल की उम्र में अपने पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर की फिल्म 'पाउंड' (Pound) से अपने फिल्मी करियर का आग़ाज़ करने वाले 49-वर्षीय रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने वर्ष 2012-13 में साढ़े सात करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की, और सूची में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया।
हिन्दुस्तानी दर्शकों में आज भी 'द रॉक' के नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के पूर्व प्रोफेशनल पहलवान ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) ने सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। 'द स्कॉर्पियन किंग' (The Scorpion King) तथा 'द एवेंजर्स' (The Avengers) में अभिनय के लिए याद किए जाने वाले 42-वर्षीय ड्वेन जॉनसन की कुल कमाई पांच करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर बताई गई है, जिसमें अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माता के रूप में हुई उनकी कमाई भी शामिल है।
सूची में तीसरे स्थान पर 'द हैंगोवर' (The Hangover) और 'अमेरिकन हसल' (American Hustle) जैसी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत चुके 39-वर्षीय ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) मौजूद हैं, जिनकी कमाई चार करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर बताई गई है। फोर्ब्स पत्रिका की सबसे ज़्यादा कमाने वाले हॉलीवुड सितारों की सूची में चौथा स्थान पाया है, आज भी 'टाइटैनिक' (Titanic) में निभाई भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले लगभग 40 साल के लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) ने, जिनकी कमाई तीन करोड़ 90 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जाती है।
भारतीय सिनेप्रेमियों के बीच 'थॉर' (Thor) के रूप में पहचान बनाने वाले लगभग 31-वर्षीय क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) सूची के शीर्ष पांच नामों में आखिरी जगह पाने में कामयाब रहे। 'द एवेंजर्स' (The Avengers) में भी अपने अभिनय के लिए याद किए जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की आय तीन करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जाती है।
सूची में छठा स्थान पाया है, वर्ष 1993 में आई स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) की पुरस्कृत फिल्म 'शिन्डलर्स लिस्ट' (Schindler's List) में अपने शानदार अभिनय के लिए याद किए जाने वाले 62-वर्षीय लियाम नीसन (Liam Neeson) ने, जिनकी कमाई तीन करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर बताई गई। उनके बाद सूची में दर्ज हैं, लेखक के रूप में अपनी पहली ही फिल्म 'गुड विल हंटिंग' (Good Will Hunting) के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले लगभग 42-वर्षीय लेखक-निर्माता-अभिनेता बेन एफलेक (Ben Affleck), जिनकी आय साढ़े तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
आठवां स्थान हासिल किया है, भारतीय बच्चों में 'बैटमैन' (Batman Begins) की सूरत के रूप में पहचाने जाने वाले 40-वर्षीय क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) ने, जिनकी आय भी बेन एफलेक की ही तरह साढ़े तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
नौवें स्थान पर 'मैन इन ब्लैक' (Men in Black) और 'हैनकॉक' (Hancock) से भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले विल स्मिथ (Will Smith) काबिज हैं, जिनकी कमाई का आंकड़ा तीन करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर पर रुका है, जबकि 10वें स्थान पर मौजूद 42-वर्षीय मार्क व्हैलबर्ग (Mark Wahlberg), जिन्हें दर्शक 'द इटैलियन जॉब' (The Italian Job) और 'शूटर' (Shooter) जैसी फिल्मों में नायाब अभिनय के लिए पहचानते हैं, की कमाई भी तीन करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर ही रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं