विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

पंजाबी सिनेमा के इन 5 सितारों के सामने फेल हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार, इनकी जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैंस करने लगते हैं भांगड़ा

Top 5 Richest Actors in Punjabi Cinema: पंजाबी सिनेमा के कुछ ऐसे कलाकार हैं जो किन्हीं मायनों में बॉलीवुड सितारों से पीछे नहीं हैं. जानें कितनी है कमाई और कौन हैं ये एक्टर.

पंजाबी सिनेमा के इन 5 सितारों के सामने फेल हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार, इनकी जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैंस करने लगते हैं भांगड़ा
5 Richest Actors in Punjabi Cinema: पंजाबी सिनेमा के पांच सबसे अमीर एक्टर
नई दिल्ली:

आजकल दर्शक सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रह गए, बल्कि रीजनल फिल्में देखना भी बहुत पसंद करते हैं. खासकर भोजपुरी, साउथ और पंजाबी फिल्मों को लोग बहुत देखते भी हैं और पसंद भी करते हैं. यही कारण है कि पंजाबी कलाकारों की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. ना सिर्फ पंजाबी गाने बल्कि उनकी एक्टिंग के चर्चे भी खूब होते हैं, जिसमें दिलजीत दोसांझ से लेकर एमी विर्क तक का नाम शामिल है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच पंजाबी एक्टर्स के बारे में जो एक्टिंग और कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को भी टक्कर देते हैं.

पंजाबी सिनेमा के पांच सबसे अमीर एक्टर (Top 5 Richest Actors in Punjabi Cinema)

दिलजीत दोसांझ

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ का आता है, जिन्होंने न सिर्फ पंजाबी बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने उड़ता पंजाब, सुरमा, गुड न्यूज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की, इसके अलावा वो कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय भी बने. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति डेढ़ सौ करोड़ रुपए है.

एमी विर्क 

इस लिस्ट में सिंगर से एक्टर बने एमी विर्क का नाम भी शामिल है. 2015 में पंजाबी फिल्म अंग्रेज से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला था. इसके अलावा वो  बॉलीवुड में 83 और भुज जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार एमी विर्क की कुल संपत्ति 99 करोड़ रुपए है.

देव खरौद 

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक देव खरौद भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, उनकी नेटवर्थ करीब 10 से 14 करोड़ के बीच में है. उन्होंने साल 2008 में हश्र फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

बिन्नू ढिल्लों

पंजाबी फिल्म के एक्शन हीरो बिन्नू ढिल्लों ने साल 2002 में आई फिल्म शहीद ए आज़म से डेब्यू किया था, रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 99 करोड़ रुपए है.

गिप्पी ग्रेवाल

साल 2010 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले सिंगर से एक्टर बने गिप्पी ग्रेवाल ने मेल करादे रब्बा से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वो 2015 में बॉलीवुड फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड में भी काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सालाना आय 10 करोड़ रुपए और उनकी नेटवर्थ 74 करोड़ रुपए के लगभग है. एक फिल्म के लिए गिप्पी तीन से पांच करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com