रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता और फिल्म निर्माता रितेश देशमुख व उनकी अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया डिसूजा को हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखे 13 साल पूरे हो गए हैं। रितेश ने यह खबर ट्विटर पर अपने शुभचिंतकों के साथ अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (2003) का एक पोस्टर पोस्ट कर साझा की।
उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'आज 'तुझे मेरी कसम' को रिलीज हुए और मुझे व जेनेलिया को इस गौरवशाली भारतीय फिल्म जगत परिवार का हिस्सा बने 13 साल हो गए हैं।'
रितेश व जेनेलिया इसके अलावा 'मस्ती' व 'तेरे नाल प्यार हो गया' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। वे दोनों 2012 में परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों का रिआन नाम से एक बेटा भी है, जो 25 नवंबर, 2014 को पैदा हुआ।
उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'आज 'तुझे मेरी कसम' को रिलीज हुए और मुझे व जेनेलिया को इस गौरवशाली भारतीय फिल्म जगत परिवार का हिस्सा बने 13 साल हो गए हैं।'
Today:13 Years of Tujhe Meri Kasam-13 years of @geneliad & me being part of this glorious family #IndianFilmIndusty pic.twitter.com/q8G9kUZjjo
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 3, 2016
रितेश व जेनेलिया इसके अलावा 'मस्ती' व 'तेरे नाल प्यार हो गया' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। वे दोनों 2012 में परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों का रिआन नाम से एक बेटा भी है, जो 25 नवंबर, 2014 को पैदा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिनेता, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, हिंदी सिनेमा, ट्विटर, तुझे मेरी कसम, Genelia D'Souza, Ritesh Deshmukh, Filmdom, Twitter, Tujhe Meri Kasam