विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

'हमशकल्स' में महिला अवतार लेंगे सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर

'हमशकल्स' में महिला अवतार लेंगे सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर
मुंबई:

पुरुष अभिनेताओं का पर्दे पर महिलाओं का रूप ले लेना हिन्दी फिल्मों को हास्य से भरने का एक जांचा-परखा फार्मूला रहा है, और इस बार सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर हास्य फिल्म 'हमशकल्स' में ऐसा करते दिखाई देंगे।

साजिद खान निर्देशित 'हमशकल्स' हास्य का गड़बड़झाला है और फिल्म निर्देशक ने फिल्म में हास्य लाने के लिए अपने अभिनेताओं को खूबसूरत अभिनेत्रियों में तब्दील किया है। प्रोडेक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, हम रितेश को 'अपना सपना मनी मनी' फिल्म में महिला की भूमिका में देख चुके हैं और वह अब सैफ और राम के साथ 'हमशकल्स' में दोबारा ऐसा करेंगे।

सूत्र ने बताया, शुरू में सैफ अली खान और राम कपूर स्वयं को एक महिला के रूप में पेश करते हुए काफी अनिच्छुक थे, लेकिन अंत में साजिद की बात मानकर राजी हो गए। वाशु भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म में बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और ईशा गुप्ता भी हैं, और यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हमशक्ल्स, सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, Humshakals, Saif Ali Khan, Ritesh Deshmukh, Ram Kapoor, हमशकल्स, साजिद खान, Sajid Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com