
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी नई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' के एक सीन की नकल उतारी है. अब ऋषि कपूर अपने बेटे को 'जवाब' देना चाहते हैं.
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के उस दृश्य का वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और अनुष्का का दृश्य है. यूजर ने इस दृश्य को 'ऐ दिल है मुश्किल' की 'सबसे अच्छी बात' कहा.
इसका जबाव देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर साझा किया, 'हां, वो मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) में हाथ आजमाया है. जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा. वैसे ही उसकी चिकोटी काटूंगा.'
फिल्मकार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' शुक्रवार को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में इसने 35.60 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के उस दृश्य का वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और अनुष्का का दृश्य है. यूजर ने इस दृश्य को 'ऐ दिल है मुश्किल' की 'सबसे अच्छी बात' कहा.
इसका जबाव देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर साझा किया, 'हां, वो मेरा बेटा है जिसने मेरे दृश्य पर एडीएचएम (ऐ दिल है मुश्किल) में हाथ आजमाया है. जल्दी ही मैं उसके दृश्य पर हाथ आजमाऊंगा. वैसे ही उसकी चिकोटी काटूंगा.'
Well that's my sons take off on me in ADHM. Soon I shall do a take off on him. Inch pinch! https://t.co/60OUvR571z
— Rishi Kapoor (@chintskap) October 30, 2016
फिल्मकार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' शुक्रवार को रिलीज हुई है और पहले हफ्ते में इसने 35.60 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणबीर कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, ऋषि कपूर, चांदनी, एडीएचएम, ट्विटर, Rishi Kapoor, Inch Pinch, Ranbir Kapoor, Chandani, ADHM, Twitter