विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

मुझे सेंसर बोर्ड प्रमुख के पद की पेशकश की गई थी : ऋषि कपूर

मुझे सेंसर बोर्ड प्रमुख के पद की पेशकश की गई थी : ऋषि कपूर
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: जानेमाने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने शुक्रवार को दावा किया कि सरकार ने उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख के पद की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इस पेशकश को इस वजह से ठुकरा दिया क्योंकि यह एक ऐसा पद है जिस पर रहकर कभी कोई तारीफ नहीं मिलती।

कपूर ने बताया, ‘यह सही है कि मुझे इस पद की पेशकश की गई थी। मेरा मानना है कि यह एक ‘नाशुक्रा’ काम है और मेरे अंदर इतनी सारी फिल्में देखने का धर्य भी नहीं है।’ फिल्मों को मंजूरी देने के लिए सीबीएफसी के मौजूदा नियम-कायदों के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सेंसर बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपने रूढ़िवादी रवैये को लेकर विवादों में रहे हैं। सोशल मीडिया उनकी ‘संस्कारी’ नीति पर काफी चुटकियां ले चुका है।

कपूर आने वाली फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में नजर आएंगे। यह करण जौहर की होम प्रोडक्शन फिल्म होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, सेंसर बोर्ड, बॉलीवुड अभिनेता, सेंसर बोर्ड अध्‍यक्ष, Rishi Kapoor, Censor Board, Bollywood Actor, Censor Board Chairperson