विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

अब ऋषि कपूर ने अपने परिवार में बढ़ते मोटापे पर किया कमेंट...

अब ऋषि कपूर ने अपने परिवार में बढ़ते मोटापे पर किया कमेंट...
ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर कमेंट करते हैं (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर न केवल सक्रिय रहते हैं, बल्कि अपने ट्वीट्स से कई बार विवादों को भी जन्म दे देते हैं। चाहे वह आमिर खान के असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान का मामला हो, या फिर कीकू शारदा की गिरफ्तारी और परिणीति चोपड़ा के मोटापे पर अवॉर्ड का मामला हो, वह इन सब पर अपनी राय देकर चर्चा का केंद्र बन गए। इस बार उन्होंने परिणीति के नहीं बल्कि अपने ही परिवार के 'मोटापे' पर कमेंट किया है।

ऋषि ने अपने परिवार में बढ़ते मोटापे पर ट्वीट किया, 'कपूर परिवार में मोटापा इस कारण से नहीं है कि यह उसकी रगों में दौड़ रहा है यानी यह खानदानी नहीं है! बल्कि यह इसलिए है क्योंकि कपूर परिवार में कोई भी दौड़ता नहीं है!
 
परिणीति के मोटापे का भी बनाया था मजाक
एक अवॉर्ड शो पर टिप्पणी करते हुए ऋषि ने DNA से कहा था, "मुझे यकीन ही नहीं हुआ, जब हाल ही में उन्होंने परिणीति चोपड़ा को वजन कम करने के लिए अवॉर्ड दिया... क्या

कृपया कोई मुझे भी वज़न बढ़ाने के लिए अवॉर्ड दे सकता है...?" इंटरव्यू में ऐसा लग रहा था, जैसे ऋषि पिछले साल दिसंबर में स्टारडस्ट अवॉर्ड समारोह के दौरान परिणीति को दिए गए 'स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड की तरफ इशारा कर रहे थे।

इससे ऐसा लगा कि जैसे ऋषि वज़न घटाने के लिए परिणीति का मज़ाक उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में परिणीति नए 'टोन्ड' रूप में सामने आई थीं, जिसके लिए उन्होंने नौ महीने तक लगातार मेहनत की थी।

शराबबंदी पर नीतीश को भी लिया निशाने पर
हाल ही में ऋषि ने बिहार में हर तरह की शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए जाने पर नीतीश सरकार के फैसले पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था, 'वाह नीतीश कुमार, शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए मात्र पांच साल? इस तरह से तो बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, सोशल मीडिया, ट्विटर, कपूर परिवार में मोटापा, मोटापा, Rishi Kapoor, Social Media, Twitter, Obesity In Kapoor Family, Obesity, बॉलीवुड, Bollywood, कपूर परिवार, Kapoor Family