
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी और रोनित रॉय साथ आए थे नजर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोनित रॉय ने स्मृति ईरानी के साथ पोस्ट की फोटो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साथ आए थे दोनों नजर
साल 2000 से 2008 तक टीवी पर आया था एकता कपूर का यह सीरियल
यह सीरियल एकता कपूर ने बनाया था और कई वर्षों तक इरानी ने तुलसी का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जहन में ताजा है. एकता कपूर का यह सीरियल भारतीय टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले सीरियल्स में से एक है. यह शो साल 2000 से लेकर 2008 तक चला था और इस दौरान यह लंबे समय तक काफी हिट रहा था.
What are the chances??!!!
— Ronit Roy (@RonitBoseRoy) April 1, 2017
So lovely to meet @smritiirani in the flight pic.twitter.com/un7eNOd3oc
शो में शानदार अभिनय के कारण स्मृति इरानी को लगातार 5 पांच वर्षों तक इंडियन टेलीविजन अकेडमी का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. उन्हें चार बार इंडियन टेली अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. एकता कपूर से मतभेद के चलते उन्होंने जून 2007 में शो छोड़ दिया था, जिसके बाद गौतमी कपूर ने उनकी जगह ली थी. हालांकि एक साल बाद एक स्पेशल एपिसोड (मई 2008) के लिए उनकी शो में वापसी हुई थी.
टीवी पर लंबे समय पर दिखने के बाद रोनित रॉय भी मिहिर के किरदार में हिट हो गए थे. रोनित ने इस फिल्म के बाद बॉलीवुड का रुख कर लिया. 2010 में आई उनकी फिल्म 'उड़ान' में उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना मिली. रोनित रॉय हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में अहम किरदार में नजर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं