अभिनेत्री बिपाशा बसु कहती हैं कि फिल्मोद्योग में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच पारिश्रमिक असमानता बनी रहेगी। उनका कहना है कि वह अब इस बारे में सोचकर अपनी नींद खराब नहीं करतीं।
बिपाशा वर्ष 2001 से हिन्दी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया, पारिश्रमिक असमानता में ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला।
उन्होंने कहा, यह यकीनन ऐसा ही रहने वाला है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्में जिस तरह कमाई करती हैं, वैसी शायद कैटरीना कैफ अकेले नहीं कर पाएंगी। यह एक सामान्य-सा बुनियादी ढांचा और व्यवसाय है, इसलिए मैं इस बारे में रोना नहीं रो रही। बिपाशा (35) को अपनी आगामी फिल्म 'क्रीचर 3डी' की रिलीज का इंतजार है।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमें फिल्मोद्योग में काफी जगह मिलने वाली है और महिलाओं को काफी भूमिकाएं मिलेंगी। मेरे ख्याल से यह बदलने जा रहा है और हर आयु वर्ग की महिलाओं को दिलचस्प भूमिकाएं मिलेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं