विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

क्यों बढ़ी हुई है यामी गौतम की धड़कन, पढ़ें- क्यों हैं नर्वस

क्यों बढ़ी हुई है यामी गौतम की धड़कन, पढ़ें- क्यों हैं नर्वस
यामी गौतम (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं। जब से सुपरस्टार ह्रितिक रोशन के साथ फिल्म 'काबिल' की है, तब से यामी की दिल की धड़कन बढ़ी हुई है। निर्देशक संजय गुप्ता की 'काबिल' में काम करने के लिए यामी नर्वस भी हैं, क्योंकि ह्रितिक रोशन हमेशा से उनके फेवरेट स्टार रहे हैं।

यामी ने कहा कि ह्रितिक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए बड़ा मौका है और मैं उनसे पहले नहीं मिली, लेकिन उनकी फैन रही हूं। उन्होंने कहा कि ह्रितिक सुपरस्टार हैं और जबरदस्त एक्टर भी हैं, उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

वहीं, ह्रितिक ने भी ट्विटर पर लिखा है कि वह 'काबिल' में काम करने के लिए उत्साहित हैं। 27 साल की यामी ने 2012 में विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और पिछले साल बदलापुर में खास रोल में दिखीं। इस हफ्ते उनकी फिल्म 'सनम रे' रिलीज होने वाली हैं, जिसे टी सीरीज ने प्रोड्यूस और दिव्या खोसला ने निर्देशन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यामी गौतम, फिल्म, काबिल, ह्रितिक रोशन, Yami Gautam, Film, Kabil, Hrithik Roshan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com