विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

पढ़िए, किस बात पर इम्तियाज अली ने कहा- 'यह सलमान खान की महानता है'

पढ़िए, किस बात पर इम्तियाज अली ने कहा- 'यह सलमान खान की महानता है'
इम्तियाज अली और सलमान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: निर्देशक इम्तियाज अली अपनी आगामी फिल्म के लिए सुपरस्टार सलमान खान की ओर से किए गए ट्वीट से काफी खुश हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान अहम भूमिका में हैं. इम्तियाज ने कहा, 'यह सलमान की महानता है कि उन्होंने ट्विटर पर मेरी फिल्म का प्रचार शुरू कर दिया है. मैं काफी खुश हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. उनका ट्वीट इस फिल्म के लिए एक सकारात्मक संदेश है.'

सलमान ने ट्वीट के जरिए कहा था, 'शाहरुख की फिल्म आ रही है. मैंने तारीख तय कर ली है. आप लोग नाम का फैसला करो. अनुष्का शर्मा, इम्तियाज को शुभकामनाएं.'
वैसे सलमान आए दिन अपने दोस्तों की फिल्मों का प्रचार अपने ट्विटर पर करते ही रहते हैं, तो फिर इससे शाहरुख क्यों रहते.  

इम्तियाज की इस फिल्म का नाम 'द रिंग' बताया जा रहा है. हालांकि, निर्देशक का कहना है कि यह नाम अभी पूरी तरह से तय नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम अभी इस बारे में सोच रहे हैं.' फिल्म की शूटिंग के बारे में इम्तियाज ने कहा, 'यह लगभग पूरी हो चुकी है. अभी कुछ दृश्यों की शूटिंग बाकी है. इन बाकी बचे दृश्यों की शूटिंग भारत में होगी.'

गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख और अनुष्का दो फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. अनुष्का ने शाहरुख के साथ ही अपने अभिनय का सफर 2008 में फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ शुरू किया था, जो आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई थी. इसके बाद दोनों फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आए थे.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इम्तियाज अली, सलमान खान, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, Imtiaz Ali, Salman Khan, Shahrukh Khan, Anushka Sharma