अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' की शूटिंग के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनकी छोटी-सी भूमिका है, लेकिन अब तक शूट हुए इसके अंश देखने के बाद रवीना का कहना है कि यह इस दुनिया से बाहर की फिल्म है।
38 वर्षीया रवीना ने एक कार्यक्रम में कहा, मैं अनुराग के निर्माण गृह के साथ दो फिल्में कर रही हूं। अनुराग की फिल्में ऐसी होती हैं कि उनके लिए न नहीं किया जा सकता।
उन्होंने बताया, 'बॉम्बे वेल्वेट' का जो थोड़ा-बहुत हिस्सा शूट हुआ है, वह मैंने देखा है। फिल्म में मेरी बड़ी भूमिका नहीं है। यह एक छोटी-सी भूमिका है, जिसमें मैं करन जौहर के साथ दिखूंगी।
रवीना ने कहा, लेकिन यह फिल्म इस दुनिया से बाहर की फिल्म है। इसमें ऐसा कुछ है कि मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व महसूस होगा। अनुराग की दूसरी फिल्म मेरे लिए एक कलाकार के नाते चुनौतीपूर्ण होगी।
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि फिल्मकार करन नकारात्मक किरदार निभाते दिखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं