विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

जानिए आखिर क्‍यों रवीना टंडन ने डिजिटल चैनल 'टीवीएफ' पर अपनी फिल्‍म का प्रचार करने से किया मना

जानिए आखिर क्‍यों रवीना टंडन ने डिजिटल चैनल 'टीवीएफ' पर अपनी फिल्‍म का प्रचार करने से किया मना
नई दिल्‍ली: अपने चैनल में काम करने वाली महिला पर शारीरिक शोषण के आरोपी टीवीएफ के सीईओ अरुणाभ कुमार के लिए एक और बुरी खबर है. हाल ही में ट्विंकल खन्‍ना ने अपने ब्‍लॉग में अरुणाभ की ट‍िप्‍पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी और अब एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने भी उनके खिलाफ एक कड़ा फैसला लिया है. रवीना टंडन ने मशहूर डिजिटल एंटरटेनमेंट चैनल टीवीएफ (द वाइरल फीवर) पर अपनी आने वाली फिल्म 'मातृ -द मदर' का प्रमोशन करने से मना कर लिया है.  ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर के सीईओ अरुणाभ कुमार पर चैनल की पूर्व कर्मी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इसी के बाद रवीना ने यह फैसला लिया. रवीना टंडन ने इस बारे में न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, ' मुझे विवाद के बारे में पता नहीं था, क्योंकि मैं न्यूयॉर्क और बर्फ के तूफान के बीच थी.'

रवीना ने कहा, 'हमारी फिल्म महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा या दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस के बारे में एक बहुत कड़ा संदेश देती है. फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का मानना है कि जब तक निर्माता और चैनल के खिलाफ आरोप गलत साबित नहीं होते तब तक हमें फिल्म के प्रचार या किसी भी कलाकार की उपस्थिति दिखाने से बचना होगा.'

बता दें कि अरुणाभ ने इन आरोपों का खंडन करते हुए मुंबई मिरर से कहा, "फेसबुक पोस्ट पर जिस तरह की बातें लिखी गई हैं वे गलत हैं. मैं एक स्ट्रेट, सिंगल आदमी हूं और जब मुझे कोई महिला सेक्सी लगती हैं तो मैं उनसे यह कहता हूं. मैंने एक महिला की तारीफ की, क्या यह गलत है? मैं अपने व्यवहार के प्रति काफी सजग रहता हूं. मैं किसी महिला को अप्रोच करता हूं लेकिन खुद को कभी फोर्स नहीं करता."

यहां देखें रवीना टंडन की फिल्‍म 'मातृ' का पहला टीजर.



अरुणाभ के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा, "कार्यक्षेत्र में जब आप एक महिला को सेक्सी कहते हैं तो आप उसके काम को. उसने कितने स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा है, उसके उस गर्व को जो उसे अपनी क्षमताओं पर है, वह अपने बच्चों और परिवार को छोड़कर ऑफिस जाती है, दुनिया में अपने लिए जगह बनाने के लिए, आप इन सब चीजों को दरकिनार कर देते हैं."

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raveena Tandon, रवीना टंडन, Maatra, मातृ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com