विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

'कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो'... रैपर बाबा सहगल ने GST पर पेश किया गाना

बाबा सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लॉन्‍च किया और ट्वीट भी किया.

'कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो'... रैपर बाबा सहगल ने GST पर पेश किया गाना
नई दिल्‍ली: रैपर-संगीतकार बाबा सहगल ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के समर्थन में एक रैप गीत लॉन्‍च किया है.

जीएसटी भारत की आजादी के बाद से सबसे बड़ा कर सुधार है, जिसे शनिवार रात संसद भवन में एक विशेष समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍यरात्रि को लॉन्‍च किया, जिसके बाद यह कर प्रणाली देशभर में लागू हो गई.

बाबा सहगल ने शनिवार को यूट्यूब पर गाना लॉन्‍च किया और ट्वीट किया, "लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं. जीएसटी आज पेश हो गया. कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो. खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा".
 
सहगल हालिया रिलीज फिल्म 'बैंक चोर' में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म के लिए 'बाए, बाबा और बैंक चोर' गाना लिखा, गाया और इसे धुनों से भी सजाया.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com