विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

प्‍यारी सी बेटी की मां बनी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी, नाम रखा आदिरा

प्‍यारी सी बेटी की मां बनी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी, नाम रखा आदिरा
रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी एक प्‍यारी सी बेटी की मां बन गई हैं। रानी ने बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में बच्‍ची को जन्‍म दिया। अस्‍पताल के सूत्रों के अुनसार, बेटी आदिरा स्‍वस्‍थ है।

ऐसा लगता है कि बेटी का नामकरण आदित्‍य चोपड़ा और रानी के शुरुआती अक्षरों को मिलाकर किया गया है। गौरतलब है कि रानी ने इसी वर्ष फिल्‍म निर्माता एवं निर्देशक आदित्‍य चोपड़ा से विवाह किया है। रानी ने कहा है, 'मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों को धन्‍यवाद देना चाहूंगी।आज भगवान ने हमें आदिरा के रूप में बेहतरीन तोहफा दिया है। हम अपने दोस्‍तों और शुभचिंतकों को उनके सहयोग और आशीर्वाद के लिए तहेदिल से धन्‍यवाद देते हैं। आदिरा के आने से हमारी जिंदगी में नया अध्‍याय शुरू हुआ है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रानी मुखर्जी, आदित्‍य चोपड़ा, आदिरा, ब्रीच कैंडी, Rani Mukerji, Aditya Chopra, Adira, Breach Candy Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com