मुम्बई:
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि फिल्म 'मर्डर 3' को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं है लेकिन वह आशा करते हैं कि इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक जाएगी।
36 वर्षीय हुड्डा ने एक मुलाकात में कहा, "मेरी किस्मत अच्छी है कि फिल्म का नाम 'मर्डर 3' है क्योंकि इसके पहले दो संस्करण बहुत सफल साबित हुए हैं। मैं चाहूंगा कि इससे मेरी भी किस्मत चमक जाए। इसके अलावा मुझे इससे न तो ज्यादा उम्मीद है और न मुझ पर कोई दबाव है। विशेष भट्ट ने इसका नाम 'मर्डर 3' रखा है और दबाव उन पर है। मैंने अपना काम कर दिया है।'
'मर्डर 3' 2004 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'मर्डर' का तीसरा संस्करण है। पहले संस्करण में मल्लिका सहरावत और इमरान हाशमी ने अभिनय किया था इसके दूसरे संस्करण में मल्लिका की जगह जैक्लिन फर्नांडीज थी और इसके तीसरे संस्करण में इसके कलाकार को पूरी तरह बदल दिया गया है।
मुकेश भट्ट के बेटे विशेष निर्देशित तीसरे संस्करण में अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन हैं। यह फिल्म 15 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
36 वर्षीय हुड्डा ने एक मुलाकात में कहा, "मेरी किस्मत अच्छी है कि फिल्म का नाम 'मर्डर 3' है क्योंकि इसके पहले दो संस्करण बहुत सफल साबित हुए हैं। मैं चाहूंगा कि इससे मेरी भी किस्मत चमक जाए। इसके अलावा मुझे इससे न तो ज्यादा उम्मीद है और न मुझ पर कोई दबाव है। विशेष भट्ट ने इसका नाम 'मर्डर 3' रखा है और दबाव उन पर है। मैंने अपना काम कर दिया है।'
'मर्डर 3' 2004 में प्रदर्शित हुई फिल्म 'मर्डर' का तीसरा संस्करण है। पहले संस्करण में मल्लिका सहरावत और इमरान हाशमी ने अभिनय किया था इसके दूसरे संस्करण में मल्लिका की जगह जैक्लिन फर्नांडीज थी और इसके तीसरे संस्करण में इसके कलाकार को पूरी तरह बदल दिया गया है।
मुकेश भट्ट के बेटे विशेष निर्देशित तीसरे संस्करण में अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन हैं। यह फिल्म 15 फरवरी को प्रदर्शित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं