विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

'मैं और चार्ल्स' फिल्म के लिए बोले रणदीप हुड्डा- यह कोई बायोपिक नहीं है

'मैं और चार्ल्स' फिल्म के लिए बोले रणदीप हुड्डा- यह कोई बायोपिक नहीं है
रणदीप हुडा
सालों से दुनिया भर से कई फिल्मकार सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज पर फुल लेंथ फिल्म बनाने की सोच रहे थे। 4 किताबें और 3 डॉक्युमेंट्रीज़ के बाद आखिरकार चार्ल्स शोभराज पर फिल्म बनकर सामने आई। मैं और चार्ल्स नामक फिल्म में रणदीप हुड्डा मेन रोल में नजर आएंगे।

फिल्म के बारे में रणदीप का कहना है कि चार्ल्स की ज़िंदगी पर फिल्म नहीं बना सकते। सब लोगों ने ऐसा करने की कोशिश करके गलती की है।

शुक्रवार को हुड्डा की यह फिल्म रिलीज़ होगी। क्या फिल्म के ज़रिये 12 लोगों को मार चुके एक सीरियल किलर को ग्लैमराइज़ किया जा रहा है? यह पूछने पर रणदीप ने कहा कि यह कोई बायोपिक नहीं है। ये चार्जशीट पर आधारित फिल्म है। चार्ल्स को ग्लैमराइज़ करने का सवाल ही नहीं उठता।

इस वक्त चार्ल्स नेपाल में काथमांडू की जेल में बंद है। वैसे फिल्मकार मैं और चार्ल्स की रिलीज के बाद फिल्म का सीक्वेल बनाने का मन भी बना चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैं और चार्ल्स, रणदीप हुड्डा, Mai Aur Charles, Randeep Hooda