
गुरुवार को 'जग्गा जासूस' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणबीर कैटरीना.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर बोले 'रॉकेट सिंह' के बाद लगा कि मैंने 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' की
कैटरीना बोलीं, मैंने रणबीर को किया था फोन कि फिल्म बोरिंग है
फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ आएंगे कैटरीना और रणबीर नजर
गुरुवार को मुंबई में 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मौके पर तीनों से सवाल पूछा गया कि बार-बार फिल्म में होने वाली देरी के बाद इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की आशंकाओं के बारे में उनका क्या कहना है, तो रणबीर ने कहा, 'मैं बॉक्स ऑफिस की सफलता का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन मैं जानता हूं कि यह एक अच्छी फिल्म है. 'रॉकेट सिंह' के बाद मुझे लगा था कि मैंने 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' जैसी फिल्म की है, लेकिन यह असफल हो गई. इसलिए, एक अभिनेता के तौर पर मैं आकलन नहीं कर सकता.'
इस पर कैटरीना ने कहा, 'मैं जानती थी कि 'रॉकेट सिंह' असफल होगी. फिल्म देखने के बाद मैंने रणबीर को फोन किया और कहा कि यह बहुत बोरिंग फिल्म है. हालांकि, 'जग्गा जासूस' में हमने इस फिल्म के निर्माण का आनंद उठाया है. हम जानते थे कि हम कुछ नया और कुछ रोमांचक बना रहे हैं. कलाकार के तौर पर फिल्म की सफलता और असफलता का परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता.'

फिल्म 'जग्गा जासूस' का एक सीन.
अनुराग बसु निर्देशित फिल्म 'जग्गा जासूस' एक एडवेंचर ड्रामा है जिसमें रणबीर कपूर एक जासूस का और कटरीना कैफ एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रणबीर कपूर अपने पिता की खोज में निकलता है. वह यह जानना चाहता है कि आखिर उसके पिता ने उसे बचपन में ही क्यों छोड़ा था? कैटरीना ने इस किरदार को समझने के लिए 100 घंटे से भी ज्यादा न्यूज वीडियो देखें हैं. यह फिल्म 14 जुलाई के रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं