
'कॉफी विद करण' में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर.
नई दिल्ली:
करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस सप्ताह के मेहमान रहे रणवीर सिंह और रणबीर कपूर, दोनों ने शो के दौरान जमकर मस्ती की. लेकिन इस शो में इन दोनों के अलावा एक और मेहमान को बुलाया गया था हालांकि उनके बारे में किसी भी तरह का प्रचार नहीं किया गया था.
इस बॉलीवुड एक्टर को ऑब्जेक्ट ऑफ डिजायर के रूप में बुलाया गया था. एक ऐसा ऑब्जेक्ट जिसे रणवीर और रणबीर के बीच में बिठाया गया, इसके बाद उनसे कुछ सवाल पूछे गए. सवाल का जवाब हां होने पर उन्हें उस ऑब्जेक्ट को किस करना था. इसके लिए करण जौहर ने अपने फेवरेट फुबू यानी अर्जुन कपूर को चुना.

करण ने रणबीर और रणवीर से उनसे डेटिंग साइट टिंडर जॉइन करने, दोस्त की गर्लफ्रेंड को किस करने जैसे कुछ पर्सनल सवाल पूछे. जब करण ने शराब के नशे में एक्स-गर्लफ्रेंड को फोन करने को लेकर सवाल पूछा तो रणबीर कपूर ने अर्जुन को लगातार तीन-चार किस करके हां में जवाब दिया. क्विज खत्म होने के बाद अर्जुन से यह भी पूछा कि दोनों में से किसने बेहतर किस किया. इसके जवाब में जब अर्जुन ने रणबीर का नाम लिया.
शो के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों के नहीं चलने पर कहा, 'जब आपकी फिल्में नहीं चलती तो आप सोचने लग जाते हैं कि क्या आप सही कर रहे हैं? कहां गलत जा रहे हैं.'

'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता पर रणबीर ने कहा कि वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं, जो कम से कम छह महीने तक बनी रहेगी जब तक 'जग्गा जासूस' रिलीज नहीं हो जाती.

रणबीर के साथ तुलना के सवाल पर रणवीर सिंह ने कहा, 'क्या हमें सच में तुलना करने की जरूरत है, क्या हम दोनों अच्छी फिल्में नहीं कर सकते, इस इंडस्ट्री को आगे ले जाकर वर्ल्ड मैप में पहचान नहीं दिला सकते.'

दोनों ने इस बारे में भी बात की कि कैसे लोग उनके नाम को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, वहीं रणवीर ने खुशी जताई कि उन्हें रणबीर के हिस्से की शुभकामनाएं भी मिलती हैं.

इस हफ्ते का कॉफी हैम्पर रणवीर सिंह ने जीता जो इससे पहले वह दो बार हार चुके थे.
इस बॉलीवुड एक्टर को ऑब्जेक्ट ऑफ डिजायर के रूप में बुलाया गया था. एक ऐसा ऑब्जेक्ट जिसे रणवीर और रणबीर के बीच में बिठाया गया, इसके बाद उनसे कुछ सवाल पूछे गए. सवाल का जवाब हां होने पर उन्हें उस ऑब्जेक्ट को किस करना था. इसके लिए करण जौहर ने अपने फेवरेट फुबू यानी अर्जुन कपूर को चुना.

करण ने रणबीर और रणवीर से उनसे डेटिंग साइट टिंडर जॉइन करने, दोस्त की गर्लफ्रेंड को किस करने जैसे कुछ पर्सनल सवाल पूछे. जब करण ने शराब के नशे में एक्स-गर्लफ्रेंड को फोन करने को लेकर सवाल पूछा तो रणबीर कपूर ने अर्जुन को लगातार तीन-चार किस करके हां में जवाब दिया. क्विज खत्म होने के बाद अर्जुन से यह भी पूछा कि दोनों में से किसने बेहतर किस किया. इसके जवाब में जब अर्जुन ने रणबीर का नाम लिया.


'ऐ दिल है मुश्किल' की सफलता पर रणबीर ने कहा कि वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं, जो कम से कम छह महीने तक बनी रहेगी जब तक 'जग्गा जासूस' रिलीज नहीं हो जाती.

रणबीर के साथ तुलना के सवाल पर रणवीर सिंह ने कहा, 'क्या हमें सच में तुलना करने की जरूरत है, क्या हम दोनों अच्छी फिल्में नहीं कर सकते, इस इंडस्ट्री को आगे ले जाकर वर्ल्ड मैप में पहचान नहीं दिला सकते.'

दोनों ने इस बारे में भी बात की कि कैसे लोग उनके नाम को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, वहीं रणवीर ने खुशी जताई कि उन्हें रणबीर के हिस्से की शुभकामनाएं भी मिलती हैं.

इस हफ्ते का कॉफी हैम्पर रणवीर सिंह ने जीता जो इससे पहले वह दो बार हार चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉफी विद करण, अर्जुन कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, Koffee With Karan, Arjun Kapoor, Karan Johar, Ranvir Singh, Ranbir Kapoor