राजपाल यादव की फाइल फोटो
मुंबई:
अभिनेता राजपाल यादव को इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता के 'बम्पर ड्रॉ' का इंतज़ार है क्योंकि पिछले कुछ समय से राजपाल को बड़ी सफ़लता हाथ नहीं लगी है। राजपाल को उम्मीद है कि उनकी आने वाली फ़िल्म 'बम्पर ड्रॉ' से उनके हाथ सफ़लता लगेगी क्योंकि इस फ़िल्म में वो ज़बरदस्त कॉमेडी करते नज़र आएंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन इरशाद ख़ान ने किया है।
फ़िल्म 'बम्पर ड्रॉ' में राजपाल एक ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जो जल्द से जल्द पैसा हासिल करना चाहता है और इसके लिए वो इंतज़ार कर रहे है बम्पर ड्रॉ के लिए। वो चाहते हैं की बड़ी लॉटरी लग जाये और मालामाल हो जाएं।
फ़िल्म का ट्रेलर जब मुम्बई में रिलीज़ हुआ तब राजपाल ने कहा, 'फ़िल्म बम्पर ड्रॉ में घटनाएं और किरदार आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस फ़िल्म में सभी को बहुत सारा पैसा चाहिए वो भी बिना मेहनत। यानी सबको 'बम्पर ड्रॉ' का इंतज़ार है।'
फ़िल्म के निर्देशक इरशाद ख़ान ने बताया, 'हमारी टीम बम्पर ड्रॉ के ट्रेलर को देख कर बहुत उत्साहित है और आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि ये फ़िल्म बहुत हंसाने वाली है।' फ़िल्म 'बम्पर ड्रॉ' 16 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है जिसके प्रचार में फ़िल्म की टीम जुट चुकी है।
फ़िल्म 'बम्पर ड्रॉ' में राजपाल एक ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जो जल्द से जल्द पैसा हासिल करना चाहता है और इसके लिए वो इंतज़ार कर रहे है बम्पर ड्रॉ के लिए। वो चाहते हैं की बड़ी लॉटरी लग जाये और मालामाल हो जाएं।
फ़िल्म का ट्रेलर जब मुम्बई में रिलीज़ हुआ तब राजपाल ने कहा, 'फ़िल्म बम्पर ड्रॉ में घटनाएं और किरदार आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस फ़िल्म में सभी को बहुत सारा पैसा चाहिए वो भी बिना मेहनत। यानी सबको 'बम्पर ड्रॉ' का इंतज़ार है।'
फ़िल्म के निर्देशक इरशाद ख़ान ने बताया, 'हमारी टीम बम्पर ड्रॉ के ट्रेलर को देख कर बहुत उत्साहित है और आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि ये फ़िल्म बहुत हंसाने वाली है।' फ़िल्म 'बम्पर ड्रॉ' 16 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है जिसके प्रचार में फ़िल्म की टीम जुट चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजपाल यादव, बम्पर ड्रॉ, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कौमेडियन, बॉलीवुड, Rajpal Yadav, Bumper Draw, Box Office Collection, Comedian, Bollywood