विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2013

'बिग बॉस 6' से बाहर हुए राजीव पॉल

'बिग बॉस 6' से बाहर हुए राजीव पॉल
मुम्बई: डेलनाज ईरानी के बाद उनके पूर्व पति राजीव पॉल भी विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' के घर से बाहर हो गए हैं।

राजीव शो के शनिवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक दिन पहले घर से बाहर हुए हैं। उनके बेघर होने की घोषणा शो के प्रस्तोता सलमान खान ने की।

बीते वर्ष अक्टूबर में शो की शुरुआत के बाद से राजीव घर का हिस्सा थे। इमाम सिद्दीकी को छोड़कर उनके घर में सभी प्रतिभागियों से अच्छे सम्बंध थे। दोनों अक्सर एक दूसरे को काफी बुरा भला बोलते रहते थे।

मॉडल सना खान से राजीव की नजदीकियां घर में सभी के लिए बातचीत का मुद्दा थी, लेकिन दोनों हमेशा खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते थे।

राजीव के घर से बाहर होने के बाद बिग बॉस के घर में सना, इमाम, निकेतन मधोक और उर्वशी ढोलकिया बचे हैं। शो के विजेता को 50 लाख का ईनाम दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bigg Boss 6, बिग बॉस 6, Rajeev Paul, राजीव पॉल, Salman Khan, सलमान खान