सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म 'लिंगा' यहां शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर पूजा-पाठ के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक केएस रविकुमार के साथ रजनीकांत भी मौजूद थे।
फिल्म का लॉन्च प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी मंदिर के परिसर में हुआ। सफेद धोती और कमीज में आए रजनीकांत के साथ उनके मित्र और कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टर अंबरीश और उनकी पत्नी सुमनलता भी थीं।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फिल्म का आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुका है और नियमित शूटिंग कुछ ही दिन में शुरू होने की संभावना है।"
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी प्रमुख नायिका की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में संगीत दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले संगीतकार एआर रहमान का होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं