विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2012

राजेश खन्ना की महिला मित्र ने डिंपल और परिवार को कोर्ट में घसीटा

राजेश खन्ना की महिला मित्र ने डिंपल और परिवार को कोर्ट में घसीटा
मुंबई: दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनिता आडवाणी की शिकायत पर मुंबई की एक अदालत ने खन्ना के परिजनों को नोटिस जारी किए जाने का आदेश दिया है।

अनिता ने इस आधार पर गुजारा भत्ता मांगा है कि उन्होंने पत्नी की तरह राजेश खन्ना की देखभाल की। अनिता आडवाणी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें खन्ना के परिवार ने उनके बंगले से निकाला और इस मामले में घरेलू हिंसा कानून के प्रावधान लागू होते हैं।

बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया, दामाद और अभिनेता अक्षय कुमार और बेटियों ट्विंकल तथा रिंकी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अनिता के वकील मनोहर शेट्टी ने कहा, हमें आज नोटिस सौंपे गए और हम अमीन के जरिये शुक्रवार को खन्ना परिवार को नोटिस भिजवाएंगे। अंतरिम राहत पर सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख तय की गई है।

अनिता ने गुहार लगाई है कि उन्हें घरेलू हिंसा कानून के तहत संरक्षण दिया जाए और बांद्रा में राजेश खन्ना के बंगले 'आशीर्वाद' में जाने की अनुमति दी जाए, जहां उन्होंने 2003 से अभिनेता के साथ रहने का दावा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश खन्ना, अनिता आडवाणी, राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर, डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार, Rajesh Khanna, Anita Advani, Dimple Kapadia, Rajesh Khanna's Ladylove