
वेब सीरीज 'बोस' में ऐसा हो राजकुमार राव का लुक.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बोस' के लिए राजकुमार ने बढ़ाया 11 किलो वजन, तोंद वाले लुक में दिख रहे
जितना मैं खाता हूं, उससे दस गुना अधिक खाया : राजकुमार
मुझे शूटिंग पूरी होने के बाद यह सारा वजन घटाना होगा : राजकुमार
राजकुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मैंने अब तक 11 किलोग्राम वजन बढ़ाया है और मैं बहुत खा रहा हूं..जितना मैं खाता हूं, उससे दस गुना अधिक." उन्होंने आगे कहा, "एक अभिनेता के रूप में, मैं जो कुछ खाता हूं, उसके प्रति हमेशा जागरूक रहता हूं. मैं हमेशा सोच समझ कर खाता हूं. लेकिन 'बोस' के लिए मुझे सब कुछ छोड़ना पड़ा और मैं वह सब कुछ खा सकता हूं जो खाना मुझे पसंद है, जैसे चीजकेक, पिज्जा, मिठाई, आलू पराठे, बिरयानी और बहुत कुछ."
अभिनेता ने कहा, "मुझे शूटिंग पूरी होने के बाद यह सारा वजन घटाना होगा, जो मैं महीने भर में कर लूंगा और तब तक मेरे बाल भी बढ़ जाएंगे. इस दौरान मैं अपना अतिरिक्त वजन घटा लूंगा."
मंगलवार को अपने बदले हुए लुक की तस्वीर साझा कर राजकुमार ने अपने फैन्स को हैरान कर दिया था. तस्वीर में बढ़े हुए वजन के साथ राजकुमार की तोंद साफ नजर आ रही है.
बता दें, हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही इस वेब सीरीज में राजकुमार राव अपनी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ पर्दे पर दोबारा दिखेंगे. इसमें वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाएंगे, जबकि पत्रलेखा अभिजात वर्ग की एक महिला का रोल अदा करेंगी. राजकुमार, पत्रलेखा और हंसल मेहता 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'सिटीलाइट्स' के बाद फिर साथ काम कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं