प्रियंका चोपड़ा का फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:
ग्लोबल सिटीजन महोत्सव के पहले बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड अदाकार ह्यू जैकमेन और उनकी अदाकारा पत्नी देबोरा-ली फर्नेस के साथ खूब मस्ती की.
34 वर्षीय अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्लिप साझा किया जिसमें वह और ''वोल्वरीन'' के अभिनेता साथ मस्ती करते नजर आए. उन्होंने एक वीडियो लगाकर शीर्षक भी लिखा है .
जैकमेन (47) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर महोत्सव को लेकर अपना रोमांच भी जाहिर किया है. जैकमेन ने लिखा , ''हमेशा से शानदार महोत्सव रहा है.'' न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में पिछली शाम हुए महोत्सव में आर एंड बी गायिका रिहाना, रैपन केंड्रिक लैमर आदि मौजूद थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
34 वर्षीय अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्लिप साझा किया जिसमें वह और ''वोल्वरीन'' के अभिनेता साथ मस्ती करते नजर आए. उन्होंने एक वीडियो लगाकर शीर्षक भी लिखा है .
जैकमेन (47) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर महोत्सव को लेकर अपना रोमांच भी जाहिर किया है. जैकमेन ने लिखा , ''हमेशा से शानदार महोत्सव रहा है.'' न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में पिछली शाम हुए महोत्सव में आर एंड बी गायिका रिहाना, रैपन केंड्रिक लैमर आदि मौजूद थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, ह्यू जैकमेन, ग्लोबल सिटीजन महोत्सव, Priyanka Chopra, Hugh Jackman, Global Citizen Festival