विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2016

न जिम जाती हैं और न करती हैं डाइटिंग, फिर भी कैसे फिट हैं प्रियंका चोपड़ा?

न जिम जाती हैं और न करती हैं डाइटिंग, फिर भी कैसे फिट हैं प्रियंका चोपड़ा?
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह ‘बेवॉच’ के अपने सह अभिनेताओं के साथ जिम में नहीं जातीं है, क्योंकि उनके लिए यह जरूरी नहीं है। यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री जैक एफरॉन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और केली रोहरबाच के साथ ‘बेवॉच’ के रीमेक में काम कर रही हैं।

नहीं हूं जिमिंग की फैन...
प्रियंका ने हाल ही में बताया कि यह सच है कि मैं जिमिंग की फैन नहीं हूं. मैं जेनेटिक रूप से भारतीय जीन की भाग्यशाली हूं, जहां मुझे ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। हालांकि, केली रोरहबाच मुझे अपने साथ प्रशिक्षण के लिए समझाने की कोशिश कर रही हैं और हर सुबह जब मुझे अपने साथ ले जाने का प्रयास करती हैं।

सोना पसंद है डाइटिंग नहीं...
मुझे केवल पसंद है ‘ओह, मैं आधे धंटे और सो सकती थी?’ भोजन प्रेमी अभिनेत्री ने कहा कि वह डाइटिंग नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बुरा है। मैं जानती हूं। हम खुद को गंभीरता से नहीं लेते। कल हम बड़े अभिनेताओं के साथ एक भोज में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग के बीच में हम समुद्र तट पर मस्ती करते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डाइटिंग, प्रियंका चोपड़ा, फिटनेस, Dieting, Priyanka Chopra, Fitness
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com