मां तो सभी को प्यारी होती है. भले ही हम कितने ही व्यस्त क्यों न हों, लेकिन मां के लिए हमेशा समय निकाल ही लेते हैं. ऐसे ही कुछ किया है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने. आज उनकी मां का जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रियंका ने अपने का मधु चोपड़ा के लिए दिल जीत लेने वाला संदेश साझा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी मां 'बिल्कुल चट्टान' की तरह हैं. प्रियंका ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें ट्विटर पर विश किया है.
ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा है "हैप्पी बर्थडे मां. आप पूरी तरह मेरे लिए चट्टान की तरह हैं. मुझे ईमानदारी और मूल्यों के पाठ पढ़ाने के लिए आपको धन्यवाद. बहुत-बहुत प्यार."
इस तस्वीर के बाद प्रियंका ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक वीडियो भी शेयर किया-
प्रियंका ने अपनी मां मधु के साथ कंपनी पर्पल पेब्बल पिक्चर्स के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसित मराठी हास्य फिल्म 'वेंटिलेटर' का निर्माण किया.
प्रियंका इससे पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'बेवॉच' में नजर आ चुकी हैं. यह सेठ गोर्डन द्वारा निर्देशित है. इसमें उन्होंने विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाई है. 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 1990 के इसी नाम के लोकप्रिय धारावाहिक का रूपांतरण है.
ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा है "हैप्पी बर्थडे मां. आप पूरी तरह मेरे लिए चट्टान की तरह हैं. मुझे ईमानदारी और मूल्यों के पाठ पढ़ाने के लिए आपको धन्यवाद. बहुत-बहुत प्यार."
Happy birthday Ma. You are my absolute Rock.Thank u for teaching me your integrity nd values.owe u all that I am..love u mostest @chopramm5 pic.twitter.com/m3xFBkffN4
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 16, 2017
इस तस्वीर के बाद प्रियंका ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक वीडियो भी शेयर किया-
On this day, 65 years ago, my resilient, strong and gentle mother @chopramm5 was born...https://t.co/E9LKNjcicX pic.twitter.com/2hEKXD36Qe
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 16, 2017
प्रियंका ने अपनी मां मधु के साथ कंपनी पर्पल पेब्बल पिक्चर्स के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसित मराठी हास्य फिल्म 'वेंटिलेटर' का निर्माण किया.
प्रियंका इससे पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'बेवॉच' में नजर आ चुकी हैं. यह सेठ गोर्डन द्वारा निर्देशित है. इसमें उन्होंने विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाई है. 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 1990 के इसी नाम के लोकप्रिय धारावाहिक का रूपांतरण है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं