विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

पहले जिससे डरती थीं प्रीति जिंटा, बाद में वही बने उनके पंसदीदा एक्टर

पहले जिससे डरती थीं प्रीति जिंटा, बाद में वही बने उनके पंसदीदा एक्टर
फिल्म के दृश्य में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भैयाजी सुपरहिट' में सनी संग बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं प्रीति
'फर्ज', 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'द हीरो' में भी नजर आ चुकी हैं प्रीति
पहले सनी से डरती थीं प्रीति जिंटा
मुंबई: आगामी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में अभिनेता सनी देओल संग बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि सनी उनके पसंदीदा हैं. प्रीति ने सनी के साथ फिल्म की शूटिंग के मौके पर कहा, 'मैं उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं. वह मेरे पसंदीदा हैं.'

'फर्ज', 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'द हीरो' में भी नजर आ चुकी हैं प्रीति
सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल्लगी' में अतिथि भूमिका निभा चुकीं प्रीति फिल्म 'फर्ज', 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'द हीरो' में भी नजर आ चुकी हैं. लंबे समय बाद सनी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर प्रीति ने कहा, 'ज्यादा लंबा समय नहीं रहा. मैं सेट पर वापसी के साथ खुश हूं और मुझे देओल परिवार पसंद है. वह हमेशा से मेरे दिल के करीब रहे हैं.'

पहले सनी से डरती थीं प्रीति जिंटा
उन्होंने कहा, 'मैं पहले उनसे डरती थी, लेकिन उनके साथ फिल्म करने पर खुश हूं, क्योंकि यह मजेदार होगी.' फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' प्रीति की शादी के बाद पहली फिल्म है. उन्होंने लॉस एंजेलिस के जीन गुडइनफ के साथ शादी की है. 'भैयाजी सुपरहिट' में अमीषा पटेल भी दिखाई देंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, पंसदीदा एक्टर, सनी देओल, Preeti Zinta, Favourite Actor, Sunny Deol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com