विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

तस्वीर खींचने के लिए पीछे पड़ने वाले फोटोग्राफरों से नाराज प्रीति जिंटा

तस्वीर खींचने के लिए पीछे पड़ने वाले फोटोग्राफरों से नाराज प्रीति जिंटा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि जिस तरह से फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिए उनका पीछा करते हैं, इससे उन्हें असुविधा होती है.

41 वर्षीय प्रीति ने देश में वीआईपी लोगों की तस्वीरों के लिए फोटोग्राफरों के उनके पीछे भागने की बढ़ती संस्कृति की निंदा करते हुए कहा कि इन दिनों कोई भी विनम्रता से तस्वीर लेने के लिए नहीं पूछता.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं सभी को कहना चाहूंगी और खासतौर पर बड़े बड़े कैमरे वाले फोटोग्राफरों से कहना चाहूंगी कि कृपया हमारे पीछे नहीं पड़ें और हमारे माता-पिता या बच्चों या दोस्तों या परिवार पर तस्वीर के लिए दबाव नहीं बनाएं. कृपया विनम्रता से पूछिए नहीं तो आपको कभी सही तस्वीर नहीं मिलेगी.’
 
उन्होंने यह भी कहा कि फोटोग्राफरों को यह खबर नहीं बनानी चाहिए कि कलाकारों ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया क्योंकि अगर उनके सुरक्षाकर्मी कैमरामेन को पीछे धकेलते हैं तो उनके पास वजह होती है.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, बॉलीवुड, प्रेस फोटोग्राफर, Preity Zinta, Press Photographers, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com