विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

हेमा मालिनी के ट्वीट पर भड़की प्रत्यूषा की दोस्त काम्या, कहा- कौन हैं ये

हेमा मालिनी के ट्वीट पर भड़की प्रत्यूषा की दोस्त काम्या, कहा- कौन हैं ये
हेमा मालिनी (फाइल फोटो)
मुंबई: प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या के बाद सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आईं। फिर वो चाहे टीवी इंडस्ट्री की हो या बॉलीवुड हर तरफ से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं और सभी ने उस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वजह जो भी हो आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए।

हेमा मालिनी के ट्वीट से प्रत्यूषा की दोस्त काम्या पंजाबी को ठेस पहुंची। वह हेमा मालिनी पर भड़क उठीं। काम्या ने कहा कि कौन हैं इस तरह की बात करने वाली। दरअसल, प्रत्यूषा की आत्महत्या के बाद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया संघर्ष करने वालों की सराहना करती है, हारने वालों की नहीं जो अपनी जान ले लेते हैं।

हेमा के इस ट्वीट के बारे में जब प्रत्यूषा की दोस्त काम्या से पूछा गया, तब काम्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 'कौन हैं ये इस तरह की बात करने वाली। क्या कभी उनकी कोई दोस्त पंखे से लटकी है। अगर लटकी है तब वो बात करें। किसी के बारे में कुछ कह देना बहुत आसान होता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, ट्वीट, काम्या पंजाबी, Hema Malini, Tweet, Kamya Panjabi, Pratyusha, प्रत्यूषा