तस्वीर : iamprats@instagram
मुंबई:
छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि ये हत्या है या आत्महत्या। प्रत्यूषा के परिजनों ने मामले में जांच की मांग की है, वहीं प्रत्यूषा के साथी राहुल से दो बार पूछताछ के बाद भी पुलिस को कुछ ठोस हासिल नहीं हुआ है। पोर्स्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यूषा की मौत दम घुटने की वजह से हुई।
बालिका वधू सीरियल से प्रत्यूषा को घर घर में पहचान मिली, झलक और बिग बॉस जैसे शोज में उनकी झलक दिखी। लेकिन करीबी कहते हैं, इन दिनों काम और आर्थिक बदहाली से वो परेशान थीं। फिर भी इतनी कमज़ोर नहीं थीं कि ख़ुदकुशी कर लें।
झारखंड के जमशेदपुर की रहना वाली प्रत्यूषा ने कम उम्र में अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया था। एक साथी भी चुना था, पेशे से एक्टर-प्रोड्यूसर राहुल राज सिंह। राहुल-प्रत्यूषा साथ ही रहते थे, उसने ही गोरेगांव के अपार्टमेंट से प्रत्यूषा को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस राहुल का बयान दर्ज कर चुकी है। कुछ लोगों का कहना है कि राहुल से प्रत्यूषा के रिश्ते इन दिनों तल्ख थे, प्रत्यूषा के परिजनों ने खुदकुशी की जांच की मांग की है। लेकिन राहुल के माता-पिता का कहना है दोनों इस रिश्ते में खुश थे। प्रत्यूषा के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस फिलहाल प्रत्यूषा और राहुल के फोन रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
प्रत्युषा ने अपने घर के पंखे से कथित तौर पर लटककर जान दे दी। बाद में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक राहुल राज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ भी दिया। हालांकि राहुल ने शुक्रवार रात ही अपना बयान दर्ज करवा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'दोपहर को थोड़ी अनबन हुई थी, जिसके बाद वह घर से चले गए। शाम जब आए तब घर में प्रत्यूषा को पंखे ह्ज लटका हुआ पाया।'
----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़िए - बालिका वधु की नायिका की मौत
----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
'वह संवेदनशील थी...'
शुक्रवार को मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया था कि उन्हें प्रत्युषा की मौत की रिपोर्ट कोकीलाबेन अंबानी अस्पताल से मिली थी और अब इस मामले की जांच हो रही है। इस खबर की जानकारी मिलने के बाद 'बालिका वधु' में प्रत्युषा की 'दादीसा' का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने कहा 'मैं चकित हूं। मैं उसे जानती थी, वह बहुत प्यारी थी। वह काफी संवेदनशील इंसान थी, उसने जरूर कोई बात दिल पर लगा ली होगी और ज्यादा इमोशनल हो गई होगी।' प्रत्युषा की मौत की वजह उनकी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को बताया जा रहा है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के पूर्व सीईओ तनुज गर्ग ने ट्विटर पर प्रत्युषा और राहुल राज की शादी के इरादे के बारे में जानकारी दी है।
प्रत्यूषा के करीबी मित्र एजाज़ ख़ान ने आरोप लगाया है कि उनकी दोस्त की हत्या हुई है। एनडीटीवी से बात करते हुए खान ने कहा 'मेरी दोस्त नहीं रही। मैं जानता हूं जो हुआ वह गलत है। लेकिन यह आत्महत्या का मामला नहीं है। वह इतनी कमजोर नहीं थी। यह सोच समझकर की गई हत्या लग रही है।'
इससे पहले मकरंद मल्होत्रा नाम के एक व्यापारी से ब्रेकअप के बाद प्रत्युषा ने उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज की थी। इसी साल जनवरी में 24 साल की इस टीवी कलाकार ने पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया था। 2010 से 2013 के बीच प्रत्युषा बनर्जी ने बालिका वधु में आनंदी का रोल निभाया था। इसके अलावा वह बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी नज़र आई थीं। प्रत्युषा की मौत से टीवी और फिल्म जगत में शोक की लहर है। बिग बॉस में बनर्जी के साथ भाग लेने वाली टीवी कलाकार काम्या पंजाबी ने अंग्रेजी अखबार डीएनए से कहा है कि 'वह बात करने की हालत में नहीं हैं।' ट्विटर पर भी मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने अफसोस व्यक्त किया -
बालिका वधू सीरियल से प्रत्यूषा को घर घर में पहचान मिली, झलक और बिग बॉस जैसे शोज में उनकी झलक दिखी। लेकिन करीबी कहते हैं, इन दिनों काम और आर्थिक बदहाली से वो परेशान थीं। फिर भी इतनी कमज़ोर नहीं थीं कि ख़ुदकुशी कर लें।
झारखंड के जमशेदपुर की रहना वाली प्रत्यूषा ने कम उम्र में अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया था। एक साथी भी चुना था, पेशे से एक्टर-प्रोड्यूसर राहुल राज सिंह। राहुल-प्रत्यूषा साथ ही रहते थे, उसने ही गोरेगांव के अपार्टमेंट से प्रत्यूषा को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस राहुल का बयान दर्ज कर चुकी है। कुछ लोगों का कहना है कि राहुल से प्रत्यूषा के रिश्ते इन दिनों तल्ख थे, प्रत्यूषा के परिजनों ने खुदकुशी की जांच की मांग की है। लेकिन राहुल के माता-पिता का कहना है दोनों इस रिश्ते में खुश थे। प्रत्यूषा के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस फिलहाल प्रत्यूषा और राहुल के फोन रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
प्रत्युषा ने अपने घर के पंखे से कथित तौर पर लटककर जान दे दी। बाद में उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक राहुल राज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ भी दिया। हालांकि राहुल ने शुक्रवार रात ही अपना बयान दर्ज करवा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'दोपहर को थोड़ी अनबन हुई थी, जिसके बाद वह घर से चले गए। शाम जब आए तब घर में प्रत्यूषा को पंखे ह्ज लटका हुआ पाया।'
----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
पढ़िए - बालिका वधु की नायिका की मौत
----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
'वह संवेदनशील थी...'
शुक्रवार को मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया था कि उन्हें प्रत्युषा की मौत की रिपोर्ट कोकीलाबेन अंबानी अस्पताल से मिली थी और अब इस मामले की जांच हो रही है। इस खबर की जानकारी मिलने के बाद 'बालिका वधु' में प्रत्युषा की 'दादीसा' का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने कहा 'मैं चकित हूं। मैं उसे जानती थी, वह बहुत प्यारी थी। वह काफी संवेदनशील इंसान थी, उसने जरूर कोई बात दिल पर लगा ली होगी और ज्यादा इमोशनल हो गई होगी।' प्रत्युषा की मौत की वजह उनकी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को बताया जा रहा है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के पूर्व सीईओ तनुज गर्ग ने ट्विटर पर प्रत्युषा और राहुल राज की शादी के इरादे के बारे में जानकारी दी है।
Friends met Pratyusha Banerjee & her boyfriend Rahul (who owns a production house) on Holi & they seemed happy. They were to get married.
— T.A.N.U.J. G.A.R.G. (@tanuj_garg) April 1, 2016
Another love story gone wrong..... Suicide becomes the unfortunate answer. RIP Pratyusha Banerjee.
— T.A.N.U.J. G.A.R.G. (@tanuj_garg) April 1, 2016
प्रत्यूषा के करीबी मित्र एजाज़ ख़ान ने आरोप लगाया है कि उनकी दोस्त की हत्या हुई है। एनडीटीवी से बात करते हुए खान ने कहा 'मेरी दोस्त नहीं रही। मैं जानता हूं जो हुआ वह गलत है। लेकिन यह आत्महत्या का मामला नहीं है। वह इतनी कमजोर नहीं थी। यह सोच समझकर की गई हत्या लग रही है।'
इससे पहले मकरंद मल्होत्रा नाम के एक व्यापारी से ब्रेकअप के बाद प्रत्युषा ने उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज की थी। इसी साल जनवरी में 24 साल की इस टीवी कलाकार ने पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोगों के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया था। 2010 से 2013 के बीच प्रत्युषा बनर्जी ने बालिका वधु में आनंदी का रोल निभाया था। इसके अलावा वह बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी नज़र आई थीं। प्रत्युषा की मौत से टीवी और फिल्म जगत में शोक की लहर है। बिग बॉस में बनर्जी के साथ भाग लेने वाली टीवी कलाकार काम्या पंजाबी ने अंग्रेजी अखबार डीएनए से कहा है कि 'वह बात करने की हालत में नहीं हैं।' ट्विटर पर भी मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने अफसोस व्यक्त किया -
This is just so sad...and a wake up calm to families and friends who don't consider depression a medical condition...RIP #PratyushaBanerjee
— Karan Johar (@karanjohar) April 1, 2016
Shocking..Cant believe this news..RIP #pratyushabanerjee
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) April 1, 2016
OMG #PratyushaBanerjee commits suicide. This is unbelievable n sad. Rest in peace !! pic.twitter.com/zFHc0deDWV
— Neetu Chandra (@Neetu_Chandra) April 1, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं