विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2012

पर्दे पर अजय के साथ जोड़ी बनाना चाहती हैं प्राची

पर्दे पर अजय के साथ जोड़ी बनाना चाहती हैं प्राची
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि वह एक फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ जोड़ी बनाना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, "मैंने अजय के साथ दो फिल्में में काम किया, लेकिन एक में भी उनके साथ जोड़ी नहीं बना सकी। मैं अपनी अगली फिल्म में उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।"

प्राची (25) अजय अभिनीत 'वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई' में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी। 'बोल बच्चन' प्राची की आने वाली फिल्म है, जिसमें अजय भी एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

रोहित शेट्टी निर्देशित 'बोल बच्चन' प्राची की पहली हास्य फिल्म है और खुद को फिल्म के अनुसार ढालने में अभिनेत्री को कई दिन लग गए थे। अभिनेत्री ने बताया, "मेरे लिए यह बहुत अलग फिल्म थी। मेरे द्वारा अब तक की गई सभी फिल्में गंभीर है...जहां तक काम का सवाल है, मैं समझती हूं कि रोहित शेट्टी ऐसे निर्देशक हैं, जिनके पास जादू की छड़ी है।"

अगले महीने की छह तारीख को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और असिन थोट्टूमकल भी नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Prachi Desai, Ajay Devgn, Bollywood News, बॉलीवुड समाचार, खबर, प्राची देसाई, अजय देवगन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com