विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट, 'फिल्म ‘कैबरे’ के कॉपीराइट मामले को हम फिक्स कर रहे हैं'

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट, 'फिल्म ‘कैबरे’ के कॉपीराइट मामले को हम फिक्स कर रहे हैं'
पूजा भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म ‘कैबरे’ की निर्माता पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि कॉपीराइट अधिकार के उल्लंघन के चलते उनकी डांस-ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

ऋचा चड्ढा अभिनीत यह फिल्म पहले 27 मई को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर 10 जून कर दी गई लेकिन फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो पाई।

फिल्म को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म निर्माताओं में रचनात्मक मतभेद होने के कारण इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाई गई है।
 
पूजा ने ट्वीट किया, ‘‘फिल्म ‘कैबरे’ को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। सत्य यह है कि फिल्म के जरिए मेरे कॉपीराइट अधिकार का उल्लंघन किया गया है और हम इस मामले को निपटाने में लगे हैं।’’

‘कैबरे’ झारखंड के एक छोटे से गांव में रहने वाली एक ऐसी लड़की की कहानी है जो नृत्य की दुनिया में एक बड़ा नाम बनना चाहती है। फिल्म में नृत्य के अलावा प्यार और रोमांस का तड़का भी है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूजा भट्ट, कैबरे फिल्म, Copyright, कॉपीराइट मामला, Cabaret, Cabaret Richa Chadha, Pooja Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com