विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने के दबाव पर क्‍या कहती हैं आलिया भट्ट...

फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने के दबाव पर क्‍या कहती हैं आलिया भट्ट...
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि कलाकारों को हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने के दबाव से गुजरना पड़ता है, पर वह इन सबसे असुरक्षित महसूस नहीं करतीं। हां, कई बार वह असहज अवश्य हो जाती हैं।
 

बॉलीवुड में 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से कदम रखने वाली अभिनेत्री ने इसके बाद 'हाईवे', 'टू-स्टेट्स', 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया', 'कपूर एंड संस' और 'उड़ता पंजाब' जैसी बेहतरीन फिल्में की। पिछले साल आई उनकी फिल्म 'शानदार' हालांकि, कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
 

एक कलाकार को महसूस होने वाली असुरक्षा की भावना के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने बताया, "मुझे लगता है कि एक कलाकार पर हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन देने का दबाव होता है, जिससे आप अपनी स्थिति को लेकर चिंतित हो जाते हैं। मैं इन सभी चीजों से कभी असुरक्षित नहीं महसूस करती, पर कई बार असहज हो जाती हूं।"
 

निर्देशक महेश भट्ट और बीते जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी आलिया का कहना है कि जब वह असहज महसूस करती हैं, तो परिवार का समर्थन उन्हें इससे बाहर आने में मदद करता है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com