विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

अगली बार जब हैरी पॉटर देखें तो गौर से देखिएगा नन्ही हरमाइनी के होठ

अगली बार जब <i>हैरी पॉटर</i> देखें तो गौर से देखिएगा नन्ही हरमाइनी के होठ
हैरी पॉटर के एक दृश्य में एमा वॉटसन.
नई दिल्ली: हैरी पॉटर के हैरी, रॉन और हरमाइनी तो आपको याद होंगे ही. हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले डेनियल रेडक्लिफ, रॉन वीसली का किरदार निभाने वाले रुपर्ट ग्रिंट और हरमाइनी का किरदार निभाने वाली एमा वॉटसन अब हॉलीवुड के बड़े कलाकारों में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इस फिल्म का जादू अब भी बना हुआ है. अब अगर कभी आपको इस सीरीज की पहली फिल्म हैरी पॉटर और पारस पत्थर को दोबारा देखने का मौका मिले तो सीरीज की शुरुआती फिल्मों में हरमाइनी के होठ ध्यान से देखिएगा. आप पाएंगे कि शूटिंग के दौरान हरमाइनी यानी एमा वॉटसन हैरी और रॉन के साथ-साथ उनके डायलॉग्स भी बोलती थीं.

अपनी आगामी फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट के प्रचार के लिए एबीसी चैनल के जिमी किमेल लाइव शो पर पहुंची एमा को हैरी पॉटर सीरीज की पहली फिल्म का एक दृश्य दिखाया गया, इस दृश्य में एमा अपने साथियों डेनियल और रुपर्ट के डायलॉग्स भी बोलती दिख रही हैं. क्लिप दिखाने से पहले जिमी ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप एमा के होठों को ध्यान से देखें क्योंकि वह मुझे इसके बारे में डिटेल में बताने वाली हैं." क्लिप देखने के बाद एमा थोड़ी शर्मिंदा दिखीं.

अपनी सफाई में एमा ने कहा, "आप हंस रहे हैं, पर यह मेरे लिए काफी दर्दनाक था क्योंकि मैंने इसकी वजह से काफी परेशानी खड़ी कर दी थी. क्रिस (फिल्म के निर्देशक क्रिस कोलंबस) बार बार मुझसे कहते, 'कट. एमा तुम फिर वही कर रही हो. तनु डैन की लाइनें बोल रही हो.' और फिर मैं माफी मांगती पर मैं खुद को रोक नहीं पाती थी. मुझे वे किताबें बेहद पसंद थीं और मैं बस अपना काम अच्छे से करना चाहती थी. शायद मैंने थोड़ा ज्यादा कर दिया."

यहां देखें हैरी पॉटर में खुद को देखने के बाद कैसा था एमा का रिएक्शन (देखें वीडियो के 8:20 से 10:30 के बीच का हिस्सा)



एमा वॉट्सन ब्यूटी एंड द बीस्ट में बेले का किरदार निभा रही हैं, यह डिजनी की 1991 की इसी नाम की एनिमेशन फिल्म का रीमेक है. यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैरी पॉटर, हरमाइनी, एमा वॉटसन, ब्यूटी एंड द बीस्ट, जिमी किमेल लाइव, Harry Potter, Hermione, Emma Watson, Beauty And The Beast, Jimmy Kimmel Live
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com