विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

गुरुवार आधी रात को महानगर मुंबई की सड़कों पर घूमा 'रमन राघव'...

गुरुवार आधी रात को महानगर मुंबई की सड़कों पर घूमा 'रमन राघव'...
'रमन राघव 2.0' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
मुंबई: अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' में रमन का किरदार निभा रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को आधी रात में 'मुंबई की सड़कों पर आम लोगों के बीच घूमे और मुंबई की नाइटलाइफ को देखा।

फिल्म में रमन का किरदार रात के समय अधिक सक्रिय होता है, इसलिए फिल्म के निर्माताओं ने इसके प्रचार के लिए नवाजुद्दीन को रात में मुंबई की सड़कों पर उतारने एवं इसकी नाइटलाइफ से रूबरू कराने की योजना बनाई थी।

नवाजुद्दीन ने एक बयान में कहा, "रमन एक ऐसे किरदार में है, जो रात के समय बाहर निकलता है।" फिल्म में 42 वर्षीय अभिनेता कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव की भूमिका में हैं, जो 1960 के दशक में सक्रिय था। 'रमन राघव 2.0' में विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिका में हैं।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रमन राघव 2.0, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मुंबई की सड़कों पर घूमे, अनुराग कश्यप, Raman Raghav 2.0, Nawajuddin Siddiqui, Anurag Kashyap, Walked On Mumbai Streets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com